AADHAR CARD BANK SEEDING
दोस्तो, अगर आपको यह भी जानना है कि आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक है तो यह आर्टिकल को जरूर पढ़ना है, इसलिए हमारे ब्लॉग तो, दोस्तों काफ़ी बार भारतीय सरकार। शिक्षा, नौकरी और सामाजिक सहायता को लेकर बहोत योजना का आयोजन करें लेकिन फिर भी बहुत सारे लोगो को योजना का फ़ायदा नहीं मिलेगा जिसका मुख्य करण होता है वह आपका आधार कार्ड में चल रहा है जारी करें क्योंकि आधार कार्ड अपडेट नहीं होना चाहिए (बायोमेट्रिक, फोटो, जन्मतिथि और नाम) या फिर आधार कार्ड सीडिंग जो कि आधार कार्ड की एक सेवा है, उसने आपको ये पता चलाता है कि आपका आधार किस बैंक से लिंक है या फिर नहीं है.. ये चेक करने के लिए आला वाले स्टेप फॉलो करें।
1. UIDAI इस लिंक Chrome Browser में search करना है उसके बाद 1 या 2 लिंक पर टच करना है उसके बाद आपके सामने इस प्रकार का इंटरफ़ेस आएगा, अंगूठे के नीचे एक लॉगिन Option , उस पर टच करें।
2. आपको अपने आधार कार्ड का नंबर टाइप करना है, फिर आपको साइड में दिख रहे कैप्चा को सॉल्व करना है और फिर आपको Login with OTP key को टच करना है और फिर आपको अपना Mob.No पर टैप करना है। जब एक ओटीपी आएगा तो आपको उसे भरना होगा।
हो सकता है की आपको login करने में कुछ Server Error दिखाई दे तो वेबसाइट को रिफ्रेश कर लेना ।
4."Bank Seeding Status" टच करते ही आपको आपके बैंक का linking Status पता चल जाएंगा की किस बैंक से आपका आधार कार्ड linked है और साथ ही में ये भी पता चल जाएंगा की आपकी बैंक की KYC completed है की नही ।
अगर आधार से बैंक link 🔗 है और active
आधार कार्ड अपडेट कैसे करें ऐप से? (Friendly Guide)
सबसे पहले ये जान लें कि mAadhaar ऐप से आप केवल अपना पता (Address) ही अपडेट कर सकते हैं। नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा।
mAadhaar ऐप से पता अपडेट करने के स्टेप्स:
mAadhaar ऐप डाउनलोड करें (Google Play Store या Apple App Store से)।
ऐप में अपना आधार नंबर दर्ज करें और OTP के जरिए लॉगिन करें।
मेनू में जाकर "Update Address" या "पता अपडेट करें" ऑप्शन चुनें।
नया पता दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज़ (जैसे कि आधार में दर्ज पता प्रमाणित करने वाले दस्तावेज़) अपलोड करें।
सबमिट करें और अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (SRN) नोट कर लें।
आप इस SRN के जरिए अपनी अपडेट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
ध्यान दें, मोबाइल नंबर, नाम, जन्मतिथि या बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आपको आधार केंद्र पर जाना होगा।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
1. क्या मैं mAadhaar ऐप से मोबाइल नंबर अपडेट कर सकता हूँ?
नहीं, मोबाइल नंबर अपडेट के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा।
2. क्या नाम या जन्मतिथि ऐप से अपडेट हो सकती है?
नहीं, ये अपडेट केवल आधार केंद्र जाकर ही संभव है।3. पता अपडेट करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ चाहिए?
वैध पता प्रमाण जैसे राशन कार्ड, बिजली बिल, बैंक पासबुक आदि की स्कैन कॉपी या फोटो चाहिए।4. अपडेट करने में कितना समय लगता है?
ऑनलाइन या ऐप से पता अपडेट करने में लगभग 7 से 10 दिन लग सकते हैं। आधार केंद्र से अपडेट करने पर भी 30 दिन तक का समय लग सकता है।5. क्या आधार अपडेट करना जरूरी है?
हाँ, समय-समय पर आधार अपडेट करना जरूरी है ताकि आपकी जानकारी सही और अपडेटेड रहे, जिससे सरकारी सेवाओं और अन्य कामों में कोई दिक्कत न हो।अगर आप अपने आधार कार्ड की जानकारी अपडेट करना चाहते हैं, तो सबसे पहले पता अपडेट के लिए mAadhaar ऐप या UIDAI की वेबसाइट का इस्तेमाल करें। बाकी अपडेट के लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर प्रक्रिया पूरी करें। इससे आपका आधार कार्ड हमेशा सही और उपयोगी बना रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
IF you want any help just send me message on Instagram ! Thanks ! 🙏